आप को गुदगुदाने और हँसाने के लिए प्रस्तुत है मजेदार व्यंग्य हास्य कविता इन हिंदी।
Hasya kavita In Hindi
😄😅😡🤪🤓🥵😂😜🤨😍
बहुत कुछ अपने,कुछ तलाशे,कुछ तराशे
आज के रंग से हर दिन-आ जाती,
आपके चेहरे पर जो मुस्कान,
बस वही तो है मेरी मेहनत का लगान...!
किसे सुनायें अपना दर्द...
आजकल सब के कान में इयरफोन रहते हैं...!!!
पता नहीं अब ये अफवाह कौन फैला रहा है
कि भांग पीने और मांग भरने के बाद आदमी
किसी काम का नहीं होता...!!!
माँ बाप जीवन में दो बार रोते..
जब बेटी घर छोड़े और बेटा मुँह मोड़े...!!!
प्रसिद्ध कवि व लेखक महेश कुमार हरियाणवी ने
क्या ही बढ़िया लिखा-
एक रात दिन चले, एक बैठ बैठ पले,
अपने हैं धंधे सारे ,अपने मिज़ाज हैं।
कोई रहे कलियों में, कोई तंग गलियों में
खुशबू है अपनी तो, अपने आगाज़ हैं...!!!
ये अजब फर्क समझ नहीं आता-
गरीब आदमी चोर और अमीर डिफाल्टर कहलाता!
पति तंग आ कर साड़ी को पंखे से फंदा बना कर
बस स्टूल को लात मारने ही वाला था
तभी पत्नी आ गई और बोली- ओ माय गॉड,
ये क्या कर रहे हो? ये साड़ी तो आज शाम को
किट्टी पार्टी में पहन कर जानी थी...!!!
इस ड्रेस में कैसी लग रही हूँ?-
ये आज भी दूसरा सबसे मुश्किल प्रश्न है...
पहले नंबर पर अब भी...
इतनी देर कहाँ थे? ही है...!!!
पहले खुद पर ध्यान दो
फिर दूसरों को ज्ञान दो...!!!
सुबह-सुबह सो कर उठने के बाद
थकान इतनी ज्यादा होती है...
ऐसा लगता है जैसे सपने में मजदूरी करके आये हैं...!!!
फ़िल्म की हीरोइन को छोड़ कर पूरे शहर को पता होता है
कि हीरोइन के डैडी स्मगलर है...
वही हालत आज अंधभक्तों की है...!!!
एक बार दो चूहे बाइक पर जा रहे थे,
रस्ते में शेर का बच्चा मिला तो वो बोला
मुझे भी बाइक पर बिठा लो...
इस पर चूहों ने कुछ देर सोचा फिर उन में से एक बोला-
बिठा तो लेंगे पर देख ले फिर तेरी मम्मी ये न बोले
कि तू गुंडों के साथ घूमता है....!!!
भगवान ने कहा-
समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेगी,
फिर भगवान ने दुनिया ही गोल बना दी,
अब ढूँढते रहो कोना...!
टॉयलेट में छिप कर अपनी गर्लफ्रैंड से फोन पर बात
करने वाले लड़के भी यह कह रहे होते हैं-
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ तो तुम्हें किस बात का डर...!!!
बेटे बड़े हो कर क्या करोगे?-
पिता के ये पूछने पर ज़वाब- शादी,
तो पिता- अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!!!
एक महिला की भरे बाजार में स्नेचर डेढ़ तोले की चैन
छीन कर कर ले गया, उसे चैन छिन जाने से ज्यादा
दुःख तब हुआ जब सुबह अखबार में ये खबर पढ़ी
कि वृद्ध महिला के गले से चैन छीन कर भागे स्नेचर...!!!
मुख्यमंत्री साहब जनता दरबार कार्यक्रम में लोगों
की समस्यायें सुन रहे थे तभी एक परिवादी से
जो हाथ उठाये था, पूछ लिया- कितने बच्चे हैं?
तो वो बोला- पहला बीटेक, एम बी ए है,
दूसरा एम सी ए
तीसरा एम ए बी एड, टी ई टी क्वालिफाइड है
और चौथा लफंडर और तिकड़मबाज है
तो सी एम साहब बोले- तो ऐसे आदमी को घर से निकालते क्यों नहीं???
तो वो बोला- यही तो कमाता है, घर का खर्चा चलाता है,
बाकी सब तो पिछले पाँच साल से बेरोजगार हैं,
टेस्ट पास कर के भी निठल्ले पड़े हैं उन्हीं के लिये आया हूँ
आप के पास, कहीं तो नौकरी का जुगाड़ करा दो....!!!
ये लो मैं हारी पिया, हुई तेरी जीत रे...
काहे का झगड़ा बालम...
इस प्रजाति की महिलायें
इस सँसार से अब लुप्त हो चुकी हैं...!!!
क्या अजब विडम्बना है...
पत्नी अपनी सास की बुराई पति से कर सकती है...
लेकिन पति अपनी सास की बुराई पत्नी से नहीं कर सकता...!!!
मैसेज डिलीट फ़ॉर एवरीवन करने के बाद तो
बस ऐसे लगता है...जैसे लाश ही ठिकाने लगा दी हो...!!!
आज की दुनिया में कोई हमारा उतना ही है जितना...
हम किसी के हैं...!!!
सारी उम्र जीने की वजह कोई नहीं पूछता...
लेकिन मौत वाले दिन सब पूछते हैं-कैसे मरा...???
हरियाणा के एक पायलट छोरे की बंगलौर एयर फोर्स में
पोस्टिंग थी, उसके सास ससुर उसके पास चले गये,
तभी एयर शो होना था, छोरे ने दोनों को
इम्प्रेस करने के लिये खूब करतब करे जहाज़ से,
कदे इधर उधर करे, कदे उल्टा करे,
कदे गोल चक्कर में घुमावे, कदे ऊपर ले ज्या कदे नीचे ल्यावे,
जब फ्लाइट पूरी करके अपने सास ससुर धोरे आया तो
उसकी सासू बोलयी-बेटा, हिम्मत ना हारिये,
मेहनत करता रहिये,
कदे न कदे जहाज़ सीधा चलाना भी आ ही जायेगा...!!!
🥵🤓😂🤪😍😄😡😅🤨😜
रिश्ता वही कीमती है जिसमें...
आपकी कीमत हो...!!!
Hasya Kavita
🤣😄🤥🤪😎😅😂😇
खुद ही खुद का न हो सका दूसरों के ध्यान में...
मैं खुद से रहा जिन्दगी भर बेखबर...
अब कोई भी मुझे अपना कभी कहता ही नहीं...!!!
शादी में खाना न मिलने पर भड़का कैमरामैन...
गुस्से में दूल्हे के सामने डिलीट कर दीं सभी फोटो...
अब करा लो दोबारा जयमाला, फेरे...
ध्यान रहे फूफा की तरह कैमरामैन का भी
ध्यान रखना भी जरूरी है..!!!
कुछ नये दोस्तों की जरूरत है...
क्योंकि पुराने वाले उधार नहीं दे रहे हैं...!!!
पतली गली है इसलिये उधर कार नहीं जाती...
चूंकि कार नहीं जाती इसलिये सरकार नहीं जाती...!!!
व्हाट्सएप और फेसबुक तो छोटे बच्चों के
डायपर की तरह होते हैं, हुआ चाहे कुछ भी न हो...
फिर भी हर पाँच-दस मिनट में चेक करना ही पड़ता है...!!!
अवसरों के बावजूद ईमानदार रहना,
अधिकारों के बावजूद विनम्र रहना,
धन होने के बावजूद सरल रहना,
क्रोध के बावजूद शान्त रहना-
सही जिन्दगी जीने का बस यही तरीका...!!!
बहु सास के पैर दबाने लगी तो सास गदगद हो कर बोली-
तू मेरा कितना ध्यान रखती है तो वो बोली- हाँ माँ जी,
यहाँ सोफे पर तो आपके साथ बैठी हूँ...
गर आप कुर्सी पर बैठीं तो मूढ़े पर बैठ जाऊँगी..
आप मूढ़े पर बैठी तो मैं चौकी पर बैठ जाऊँगी...
सास तो ये सुन कर निहाल हो गई
कितनी सेवाभावी बहू मिली है...
तो वो बोली- अगर मैं जमीन पर बैठ जाऊँ तो
बहू- तो मैं गड्ढा खोद कर उस में बैठ जाऊँगी...
सास खुश हो कर बोलीं- अगर मैं गड्ढे में बैठ जाऊँ तो...???
तो बहू बोली- तो मैं फिर आप को उसी गड्ढे में ही छोड़ कर
ऊपर से मिट्टी डाल दूँगी...!!!
क्यों जी, तुम रोज़ सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो
पत्नी के ये कहने पर पति- क्योंकि तुम्हारे पिता ने कहा था
मेरी बेटी फूल की तरह है...इसे मुरझाने मत देना...!!!
मेरा और मेरी गर्लफ्रेंड का अजीबोगरीब रिश्ता है...
मैंने कहाँ कैसे? तो ननकू ने जवाब दिया-
वो अजीब है और मैं गरीब हूँ...!!!
जरा से पैसे के लिये आपसी सम्बन्ध खराब करने वाले
भी आज दुर्गा माँ की आरती में चिल्ला चिल्ला कर गाते हैं
नहीं माँगते धन और दौलत, ना चाँदी, ना सोना माँ...!!!
रोहन तुम्हारे पास दस सेब हों तो पाँच तुम दीप्ति को
दो नेहा ,दो तृषा को फिर तुम्हें क्या मिलेगा-
टीचर के ये पूछने पर बच्चे का ज़वाब-
सर...मुझे तीन गर्लफ्रेंड मिल जायेंगी...!!!
हमारे लिये वही दोस्त सबसे खास होता है...
जिसके बारे में घर वाले बोलते हैं...
इसके साथ दोबारा दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे...!!!
पंजाबी लड़के की साउथ इंडियन लड़की से शादी-
विवाह स्थल के बाहर लिखा था-
SODA WEDS DOSA...!!!
हमारे लोकतंत्र की यह ट्रेजडी और कॉमेडी है कि...
कई लोग जिन्हें...आजीवन जेल में होना चाहिये...
वो जिन्दगी भर संसद या विधानसभा में बैठते हैं...!!!
फेसबुक पर वो लोग भी अपना बर्थ डेसेलिब्रेट करते हैं...
जिन्हें घरवाले अक्सर कहते हैं कि तू पैदा ही क्यों हुआ...???
जोड़ों का दर्द क्या है...???
ये सिर्फ जोड़े ही जानते हैं...!!!
मैं अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास ले गया
तो वह बोला- मुँह खोलो दादी, तो दादी बोली- डॉक्टर,
तुम्हारी बीवी रोज़ शाम को ननकू से मिलती है,
इससे ज्यादा मेरा मुँह मत खुलवाओ...!!!
आज इन्सान इसलिये भी परेशान हैं क्योंकि...
जो गर्मी रिश्तों में होनी चाहिये...
वो हमारे दिमाग में है...!!!
पूजा पाठ समाप्त होते ही मनुष्य अपने फोन की तरफ
यूँ भागता है जैसे कि प्रभु ने पूजा स्वीकार करने का
OTP भेजा है...!!!
जिन्दगी छोटी नहीं होती...
लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं...!!!
तुम मूर्खों जैसी बात क्यों करते हो?-
पत्नी के ये कहने पर मैं बोला-
ताकि तुम्हें आसानी से समझ आ जाये...!!!
देख लेना, तुम्हें नरक में भी जगह नहीं मिलेगी-
पत्नी जी के गुस्से में ये कहने पर मैं बोला-
न मिले, मुझे हर जगह तुम्हारे साथ जाना भी नहीं है...!!!
बीवी से परेशान एक आदमी सुसाइड करने के लिये
पचास रुपये ले कर दुकान पर पहुंचा...और बोला-
सत्ताईस का ज़हर दे दो और 23 का रजनीगन्धा दे दो...
साला इसे कहते हैं शौक...!!!
😌😂🥵😛🤪🤓😅😅😜😡
जो समय मिला है उसी को अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे
तो पूरा जीवन कम पड़ जायेगा..।।
😎🥰😂😇🥹🤣😄🤥🤪😅
मन्त्री जी, इतना बढ़िया पुल बनाया था,
आपको इतने जोर से नारियल फोड़ कर
उदघाटन करने की क्या जरूरत थी...???
सारा पुल ही टूट कर बह गया...!!!
हमारी पहली व आखिरी उम्मीद हम खुद ही तो है
जब तक उम्मीद कायम रहेगी,
हम सही मायने में जीवित कहलाएंगे..!!
औरतें भी दुनिया फतेह कर सकती हैं लेकिन उन्हें...
सूट के साथ मैचिंग तलवार नहीं मिलती...!!!
मैं कैसा लग रहा हूँ?- मेरे ये पूछने पर
पत्नी- साउथ के हीरो जैसे तो मैं बोला-
घुमा फिरा कर कलुआ बोल ही दीं...!!!
प्रपोज़ करने का क्या ही बढ़िया अंदाज़-
लिपस्टिक की तो गारन्टी नहीं है पर...
कभी काजल खराब नहीं होने दूँगा..!!!
शून्य का अविष्कार भले ही क्यों न
आर्यभट्ट ने किया हो पर सही से पहचान
तो एक पारिवारिक पार्टी ने दिलाई है...!!!
दीजिये मौका अपने खून को
दूसरों की रगों में बहने का...
रक्तदान क्या लाज़वाब तरीका,
कई कई जिस्मों में जिन्दा रहने का...!!!
पत्नी पेपरवेट की तरह होती है...
पति को फड़फड़ाने तो देती है पर...
उड़ने नहीं देती...!!!
शादी के लिये गंजे लड़के की फोटो रिजेक्ट करने वाली
90% लड़कियों को शादी के पाँच सात बाद,
गंजे पति के साथ ही रहना पड़ता है और...
इधर शादी के लिये मोटी लड़कियों को रिजेक्ट करने
वाले 90% लड़कों को शादी के बस,
दो तीन साल बाद ही मोटी बीवी के साथ रहना पड़ता है।
एक सच मे सच्चाई भरा सच्चा और सटीक शोध...!!!
लड़कियाँ भी कितनी अजीब होती हैं...
तैयार होने के लिये पार्लर जाती हैं और...
पार्लर जाने के लिये भी तैयार होती हैं...!!!
सर, कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए,
कर्मचारी के कहने पर सर बोले-
छुट्टी मिल जायेगी, पहले ये बताओ कि
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
इस पर कर्मचारी बोला- सर, हो सकता है
बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो
तो सर बोले- अच्छा तो, अब ये बताओ
तुम्हें कितने दिन की छुट्टी चाहिये...???
विजय माल्या में लाख बुराई थीं...
लेकिन उसने कभी किंगफिशर बीयर के
रेट बढ़ा कर बेटे की शादी नहीं की...!!!
एक पत्नी सासू माँ से- बच्चे पालने में आप का तजुर्बा
भले ही अच्छा होगा, पर रिज़ल्ट नहीं!
आप के पाले हुए बच्चे के साथ में कई साल से रह रही हूं
और कसम से बहुत ही ज्यादा सुधार की जरूरत है...!!!
बाहुबली को कटप्पा ने मारा, ये तो पता चल गया
लेकिन मोगली को जँगल में चड्डी देने वाला
अभी भी लापता है...!!!
लड़कियों को गोलगप्पे इसलिये पसन्द हैं,
क्योंकि उनका दिमाग एकदम गोलगप्पा की तरह ही होता है
ऊपर से फूला हुआ व अन्दर से खोखला...!!!
शराबी अपने दोस्त को बोला जब तक
ये सामने वाले 3 पेड़, 6 नज़र नहीं आते,
तब तक पीते रहेंगें, तभी बार वेंडर आ कर बोला-
बस करो, कमीनो सामने एक ही पेड़ है,
क्या यही पर ही जँगल उगाओगे...!!!
माँ और बीवी में सबसे बड़ा फर्क-
माँ बोलना सिखाती है और पत्नी चुप रहना...!!!
रात इंटरनेट नहीं चल रहा था तो
मैं घर वालों के पास जा कर बैठ गया...
काफी अच्छे लोग हैं यार वो...!!!
एक व्यक्ति जिस पर ये आरोप था
कि उसने दस साल से बीवी को डरा धमका कर
काबू में किया हुआ था!
उसने, जज द्वारा पूछे जाने पर कहा- सर, बात यह है कि
मैं, मैं...! इस पर जज बोले--तू ये सब छोड़,
बस तरीका बता दे तरीका ....!!!
कल लड़की वाले देखने आये तो पूछा-
बेटे क्या करते हो? तो मैंने कहा- जी,
बस आप जैसों की इन्तज़ार करता रहता हूँ...!!!
जरूरत से ज्यादा अच्छा होना भी कभी कभी
जरूरत से भी ज्यादा जलील करवा देता है...!!!
एक लड़का, एक लड़की के पीछे,
हाथ धो कर पड़ा था, एक दिन लड़की ने
मुहँ धो कर दिखा दिया...
बस, फिर क्या? यहीं पर लव स्टोरी खत्म..!!!
इन्सान अगर शान्त वातावरण में रहे
तो अपना नफा नुकसान जरूर जान लेता है,
इसलिये शादी में बैंड बाजे वाले बुलाये जाते हैं
कि इसको सोचने का मौका न मिल जाये...!!!
मीठे लोगों से मिल कर ही जाना हमने...
कड़वे लोग अक्सर सच्चे ही होते हैं..!!!
ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिल्कुल गोबर जैसा! पति के ये कहने पर
पत्नी बड़बड़ाई- हे भगवान! इस आदमी ने तो..
हर चीज़ चख रखी है...!!!
😫😠🥺😜🤪😅😐😩🤪
बातें जब घर कर जाती हैं तो...
रिश्तों को बेघर कर जाती हैं...!!!
Hasy kavita in Hindi: 2
बड़ा सा महल हो या छोटी सी झोंपड़ी...
खुशी तो तभी मिलेगी जब शान्त होगी खोपड़ी...!!!
अच्छा हुआ रामायण में राम जी रावण से
युद्ध करने के लिये बन्दरों और भालुओं को ले गये थे...
यदि इन्सानों को ले जाते तो सोने की लंका में
सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते...!!!
आज दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनते ही
उनके पुराने वीडियो व ट्वीट इतने वायरल हो गये
कि मानों, जैसे विधूड़ी की कमी ही पूरी हो गई..!!!
यारो! पीओ तो हद कर दो, वर्ना...
प्रोग्राम रद्द कर दो...!!
तुम माँ बाप के नौकर बन जाओ,
रब तुम्हें दुनिया का बादशाह बना देगा..!!
रोहतक की प्रसिद्ध कवयित्री अर्चना कोचर ने
क्या ही बढ़िया लिखा- जिन्दगी के पीले पत्ते पर
नाम रब लिखा, वह हरा हो गया...
तेरी रज़ा में हर हाल में राजी होना लिखा,
जीवन खरा हो गया...!!!
हर वक्त शक करती हो, हर बात की एक सीमा होती है...
पति के ये कहने पर पत्नी- यह सीमा कौन है...???
भारत में हर इन्सान के अन्दर एक डॉक्टर
और वकील छुपा होता है बस...
आपको तकलीफ बताने की जरूरत है...!!!
वो कहती थीं सात जन्मों तक साथ रहेंगे...
कल बाइक पंचर हुई तो...
रिक्शा में बैठ कर चली गई...!!!
जितने भी पुरुष हैं सभी अपनी पत्नी से परेशान हैं...
दूसरों की पत्नी से किसी को कोई परेशानी नहीं है...!!!
कल रात मेरे सपने में नेहरू जी आये और बोले-
यदि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में
हुई मौतों की जिम्मेदारी अब तक कोई नहीं ले रहा
तो मैं ले लूँ क्या...???
एक महीने की धुआँधार चैटिंग के बाद कल
पड़ोसन ने बताया कि मुझे तो घर के काम से
फुर्सत ही नहीं मिलती, मेरा एकाउंट तो ये चलाते हैं...!!!
लड़ाई शुरू होने पर बाहर के दोस्तों को बुला कर
कटवाने की प्रथा तो...
महाराज सुग्रीव ने ही आरम्भ की थी...!!!
प्रशँसा झूठी हो सकती है मगर...
ईर्ष्या कभी झूठी नहीं होती...!!!
रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री क्या बनीं?-
कई रेखायें ऐसी सामने आईं कि...
सारी लक्ष्मण रेखायें ही पार हो गईं...!!!
कुछ पाप तो मैं इस सोच के साथ कर लेता हूँ कि...
जब मेरे सारे दोस्त नर्क में जायेंगे तो
अकेला स्वर्ग में क्या करूँगा...!!!
क्या कोई बता सकता है कि जब
पत्नी जी जब बच्चे को मारतीं हैं तब वो...
तिरछी नज़रों से अपने पति की तरफ
क्यों देखती रहती हैं...???
दूध वाले को फटा दे कर खुश हो रहा था...
जब दूध गर्म किया तो दूध भी फट गया...!!!
78 वर्षीय बुजुर्ग को एल आई सी एजेंट द्वारा
सात साल में पैसा डबल होने वाली स्कीम बताने पर
ज़वाब- बेटा, मैं तो जिन्दगी के उस पड़ाव पर हूँ,
की केले भी कच्चे नहीं खरीदता...!!!
एक आदमी ने आई फोन बेच कर पिस्तौल खरीदी...
अब उस पिस्तौल से 15 आई फोन ले चुका है...!!!
इतिहास गवाह है, आज तक किसी की खुद की पत्नी...
उस के सपने में नहीं आई है...!!!
पत्नी जी को सब्ज़ी वाले के साथ ज्यादा मोलभाव
करते देख पति जी परेशान हो उठे,
बोले- मेहरबानी के लिये जल्दी खरीदो,
ऑफिस के लिये लेट हो रहा हूँ,
इस पर पत्नी जी- तुम बीच में मत बोलो,
जल्दी जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे,
अब सब्ज़ी के मामले में कोई जल्दी नहीं करूँगा...!!!
पहले वो कुत्ता, कमीना बोलती थी...
अब जब से रामायण देख ली...तो
नीच, अधर्मी, दुष्ट, पापी निर्लज्ज, दुराचारी बोलती है...!!!
मेरे इश्क की बॉलिंग ने उसके दिल का विकेट गिरा दिया...
पर मेरी तकदीर तो देखो...उस का बाप अंपायर है...
मेरी बॉल को ही नो बॉल करार दे कर...
फ्री हिट बना दिया...!!!
फ्री टाइम में क्या करते हो?- अंकल के ये पूछने पर
लड़का- जी, तब फोन चार्ज करता हूँ।
इस पर अंकल- और फ्री कब होते हो?
तो ज़वाब-जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है...!!!
लड़कियाँ हमारी क्या बराबरी करेंगी...
जितनी इंग्लिश वो बोलती हैं...
उतनी इंग्लिश तो हम पी जाते हैं...!!!
😆🤣😄🥵🤪😎😅😂😬
जिस्म ख़्वाहिशों में अटका रहा...
जिन्दगी हमें जी कर चलती बनी...!!!
😊😅😅🤣😃😂😀😀
हास्य कविता इन हिंदी
समय के पास इतना समय नहीं कि
वह
आपको दोबारा समय दे सके,
जिन्दगी समझ आ गई तो अकेले में मेला,
न समझ आई तो मेले में अकेला!
राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी ने उनसे कभी नहीं पूछा-
मैं कैसी लग रही हूँ...
वर्ना राजा हरिश्चन्द्र भी कभी सत्यवादी न रह पाते...!!!
नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद
हालात की प्रतिक्रियाओं पर रील मन्त्री बनाम
रेल मन्त्री को देख शोले के जेलर की याद आ गई-
आधे सच को छुपाओ, आधे जनता को दोषी ठहराओ...!!!
अगर आपको बीवी दारू नहीं पीने देती तो...
उसे LIC के फायदे बताओ...
फिर वो कभी नहीं रोकेगी...!!!
महाकुम्भ से लौट पत्नी ने उसी रात किसी बात पर
पति को जोर से डाँट लगाई तो वो सहम कर बोला-
महाकुम्भ स्नान में पिछले सारे पाप धो आई,
आज तो बख़्श दे, डाँट कर पाप न कमा तो ज़वाब आया-
फिर अगली बार कुम्भ में क्या धो कर आऊँगी ?
कुँआरे आदमी से कभी बहस नहीं करनी चाहिये क्योंकि...
उसे सहन करने का अनुभव नहीं होता...!!!
इंटरनेट के आविष्कार से जिन्दगी
कितनी आरामदायक हो गई
ये एक बैंकर से ज्यादा कौन समझ सकता है,
बड़े आराम से कह देते हैं- सर्वर डाउन है...!!!
दुनिया का नियम है साहब...
जब तक पैसा है तब तक how are you और
पैसा खत्म तो who are you...!!!
वो लड़की ट्रेफिक पुलिस वाले को बोली-
भैया चालान के पैसे सही सही लगाओ...
हर बार चालान तुम्हारे यहीं से कटवाते हैं...!!!
Hasya Kavita in Hindi - अंक
कुम्भ में नहा कर पाप धोने वालों की सँख्या को देख कर
चित्रगुप्त अलग से परेशान हैं...
इतने सारे लोग स्वर्गलोक में आयेंगे
तो उनकी व्यवस्था कैसे करेंगे...???
रिटायर क्या हुआ घर भी ट्रेन जैसा लग रहा है...
बाथरूम हो कर आओ फिर अपनी सीट पर बैठ जाओ...
फिर खाओ पीओ और अपनी बर्थ पर लेट जाओ...
फिर एक झपकी मार लो... फिर मोबाइल चलाओ...
इसी प्रक्रिया में दिन रात गुजर रहे हैं...
सफर बहुत लम्बा है...मगर जाना कहाँ है...
यह
तो पता ही नहीं है...!!!
रामचन्द्र कह गये सिया से, ऐसा कलयुग आयेगा...
दोनों तरफ से मैसेज होंगे..मिलने कोई नहीं आयेगा...!!!
सँसार के सबसे बड़े पापी वो होते हैं जो...
दिल जलाने वाली बात बोलने के बाद कहते हैं...
देख भाई, बुरा मत मानना...!!!!
न जाने कब, कैसे और किस तरह, बदल गई
वक्त की स्याही की ये ही पता नहीं चल रहा...
कि देश में आज तानाशाही हैं या लोकतंत्र,
या फिर राजशाही..!!!
पति पत्नी दोनों होटल में खाना खा रहे थे,
पति खाना खा कर उठे और वहाँ सिंक पर जा कर
अपनी प्लेट धो दी तो पत्नी गुस्से से भर कर बोली-
कर दिया न, इज़्जत का फलूदा,
हम घर पर नहीं, होटल में हैं...!!!
एक दिन साइकिल की यात्रा करके फिर
5 साल फार्च्यूनर के जुगाड़, को राजनीति कहते हैं...!!!
समय का फेर तो यूँ भी होता है,
देखिये-5 साल का लड़का -आई लव यू मॉम!
ज़वाब- आई लव यू ठू! 16 साल का लड़का-
आई लव यू मॉम! ज़वाब- मेरे पास पैसे नहीं हैं!
25 साल का लड़का--आई लव यू मॉम
ज़वाब- कौन है वो चुड़ैल, कहाँ रहती है?
35 साल का लड़का- आई लव यू मॉम,
ज़वाब- मैनें तो पहले ही यहाँ शादी करने के लिये मना किया था न!
55 साल की उम्र में -आई लव यू मॉम!
ज़वाब- मैँ किसी भी कागज़ पर साइन नहीं करूँगी!
कितनी अजब भयंकर विडम्बना-
बाप के कपड़े उतर गये बेटी को पहनाने में...
बेटी ने कपड़े उतार दिये, बॉयफ्रेंड को मनाने में.. !!!
दादा जी पोते से- सारा दिन मोबाइल, फेसबुक...
बोर नहीं होता तू! इस पर वो- अरे, दादा जी...
आप एक काम करो, आप इसमें अपने पुराने मित्रों को ढूंढो!
तो दादा जी- अरे! वो सब मेरे साथ दसवीं तक पढ़े-
पचपन साल हो गये, उन सबको मेरी याद होगी क्या?
पोते ने कोशिश कर 70 साल के दादा जी का फेसबुक एकाउंट बना दिया!
आधे घँटे के अंदर नारायण, हरि, विश्वनाथ, श्याम, घनश्याम
आदि की फ्रेंड रिक्वेस्ट आ गई...
यह सब देख दादा जी की आँखे चमक उठीं...
और पोते से बोले- अरे, बेटा जरा देख तो इस में रीतू,
कुसुम, सुषमा, रेखा और घुँघराले बालों वाली निशा
का कहीं पता लगता है क्या..???
हास्य कविता इन हिंदी - अंक 1
शराबी पिता अपने बच्चे को कविता इस तरह सिखा रहा था...
मछली जल की रानी है, रात को तल कर खानी है...!!!
यह तो अच्छा है कि ई सी जी
मशीन सिर्फ यह बताती है
कि दिल कैसे धड़कता है...?
अगर यह बताती कि किसके लिये धड़कता है...?
तो अब तक बहुतों के हाथ पैर टूट गये होते...!!!
गृहिणी बड़ा ही मामूली सा शब्द है पर इसका अर्थ बिल्कुल खास होगा...
सारा गृह जिसका ऋणी-गृहिणी...!!!
जब कोई डॉक्टर कहता है, चाय छोड़नी पड़ेगी...
तो हम भारतीय चाय नहीं...डॉक्टर को छोड़ देते हैं...!!!
🥵😄😍😅🤨🤓😂😄😜
जिन्दगी में एक बात तो तय है कि...
तय कुछ भी नहीं...!!!
कवि:
राजकुमार अरोड़ा
बहादुरगढ़, हरियाणा।
***
विषय परिचय
हास्य कविताएँ हो या हास्य व्यंग्य, ये जीवन में तनाव को कम करती हैं। हास्य कविता इन हिंदी में, विकास पर हास्य कविता, हास्य कविता नेता पर या महंगाई पर हास्य कविता व्यंग्य जैसी रचनाएँ शामिल हैं।
ये छोटी छोटी हास्य कविताएँ मजेदार हास्य रस और हास्य व्यंग्य पैदा करती हैं।
Social Plugin